पंचकूला |
हरियाणा में डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि प्रदेश में हिंसा रोकने में नाकाम रहे खट्टर को दिल्ली तलब किया गया है, लेकिन अब यह जानकारी सामने आ रही है कि उनकी जगह राज्य के मुख्य सचिव दिल्ली जाएंगे। इस बीच पार्टी की ओर से भी साफ कहा गया है कि खट्टर इस्तीफा नहीं देंगे। उधर दिल्ली में हरियाणा के मसले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर चल रही बैठक में गृह सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और आईबी चीफ मौजूद हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री खट्टर हिंसा को रोकने में हुई चूक को स्वीकार कर चुके हैं, लेकिन हरियाणा बीजेपी उनके साथ मजबूती से खड़ी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिनमें सीएम खट्टर को दिल्ली तलब किए जाने की बात कही जा रही थी। उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।