चेन्नै |
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों में से एक एजी पेरारीवालन को तमिलनाडु सरकार ने परोल दी है। बीमार पिता से मिलने और देखभाल करने के लिए पेरारीवालन को यह छूट मिली है। पेरारीवालन फिलहाल तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में बंद है और 1991 के बाद पहली बार ही उसे जेल से बाहर निकलने का मौका मिला है।
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पेरारीवालन को कितने दिनों की परोल मिली है। बीमार पिता से मिलने के लिए उसकी मां ने राज्य सरकार से दया की गुहार लगाई थी। पुलिस सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि पेरारीवालन को हर वक्त पुलिस सुरक्षा के जद में रखा जाएगा। पीएमके संस्थापक एस रामादास ने पेरारीवालन को परोल मिलने पर खुशी जताई है।
इस बीच इसी केस में जेल में सजा काट रहे एक और दोषी मुरुगन की भतीजी ने भी कोर्ट से अपने अंकल को बचाने की गुहार लगाई है। थेनमोझी ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर दावा किया है कि उसके अंकल ने ‘जीव समाधि’ मृत्यु तक के लिए खाना-पीना छोड़ना ले ली है। थेनमोझी ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपने अकंल की जान बचाने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने जेल में मुरुगन से मिलने के लिए अनुमति भी मांगी है।