कोयंबटूर |
तमिलनाडु में सीएम पलनिसामी के लिए अपनी कुर्सी बचाना बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। टीटीवी दिनकरन खेमा लगातार मजबूत होता जा रहा है। गुरुवार को एक और पार्टी विधायक ने दिनकरन को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। इस बीच 19 बागी विधायकों ने सीएम पलनिसामी और पार्टी के अन्य नेताओं को खुली चुनौती दी है कि वे वीके शशिकला को पार्टी के अंतरिम महासचिव के पद से हटाकर दिखाएं।
दिनकरन के समर्थक विधायक थंगा तमिलसेल्वन ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पलनिसामी और पन्नीरसेल्वम को पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक बुलाने दीजिए। तब यह पता चलेगा कि पार्टी के ज्यादातर पदाधिकारी किसके साथ हैं। हम पलनिसामी को सीएम पद से हटाने का अपना संकल्प जल्द पूरा करेंगे।’ उन्होंने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि दिनकरन खेमे के विधायक रिजॉर्ट में ऐशोआराम की जिंदगी जी रहे हैं। तमिलसेल्वन ने कहा, ‘हम यहां दिनकरन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के लिए हैं। हमने राज्यपाल को यह कहते हुए पत्र सौंप दिए हैं कि हमें सीएम पर भरोसा नहीं रह गया है और हम उनकी जगह किसी और सीएम पद पर देखना चाहते हैं। अभी हम इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द हमें अच्छी खबर मिलेगी।’ इस बीच रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे सुबह समुद्र किनारे सैर करते नजर आ रहे हैं।
तमिलनाडु: दिनकरन का पलनिसामी को ‘चैलेंज’
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.