चंडीगढ़ |
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर कल 25 अगस्त को फैसला आना है औऱ इसके चलते पूरे हरियाणा में धारा-144 लगाई गई है। मगर इसके बावजूद पंचकूला में लाखों डेरा समर्थक हर रोज पहुंच रहे हैं। इसी के चलते पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि जब हरियाणा में धारा 144 लगाई गई है तो फिर लाखों लोग पंचकूला कैसे पहुंच गए। कोर्ट ने पूछा कि अगर लाखों लोग हरियाणा पहुंच रहे हैं तो फिर धारा 144 लगाने का क्या मतलब है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को ये फटकार लगाई है।
हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के AG को भी तलब किया है। साथ ही केंद्र की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को भी पेश होने के लिए कहा गया है। साथ ही कोर्ट ने सरकार को भी निर्देश दिए हैं कि अगर हालातों को देखते हुए सेना की जरूरत पड़ती तो इसके लिए सेना को भी अभी से स्टैंड बाय रखा जाए।
साध्वी यौन शोषण मामले में कल 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई अदालत में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसला आना है। कोर्ट ने इस दौरान डेरा प्रमुख को पेश होने के आदेश दिए हैं और हाल ही में डेरा प्रमुख ने एक ट्वीट के जरिए पेश होने की पुष्टि भी कर दी है। ट्वीट कर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कहा है कि वह कानून का सम्मान करते हैं और वे जरूर कोर्ट में पेश होंगे।