नई दिल्ली |
मोदी सरकार जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती हैं। चार दिन के अंदर मुजफ्फरनगर रेल हादसा और ओरैया रेल हादसे के बाद पीएम मोदी काफी गंभीर हो गए हैं। जहां एक तरफ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया वहीं शाम को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हादसों की जिम्मेदारी ली। हालांकि मोदी ने उन्हें थोड़ा इंतजार करने को कहा है।
नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक नितिन गडकरी को रेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा जा सकता है। मोदी सरकार में ऐसे कई मंत्री हैं जिनके पास एक से ज्यादा मंत्रालय है। वहीं, इस फेरबदल को 2019 और आने वाले विधानसभा चुनावों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। मोदी सुरेश का इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें दूसरी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अगर मोदी सुरेश का इस्तीफा मंजूर कर लेते हैं तो विरोधियों के मुंह भी बंद हो सकते हैं। नितिन गडकरी के अलावा मनोज सिन्हा का नाम भी आगे आ रहा है। फिलहाल सिन्हा इस वक्त रेल राज्य मंत्री हैं।