भोपाल।
रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शहडोल में एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने नीमच में एक बाबू को घूस लेते पकड़ लिया। पहला मामले में शहडोल के जयसिंह नगर थाने में प्रधान आरक्षक रामनुज मिश्रा दुर्घटना के मामले में आरोपी से घूस मांग रहा था। इसकी जानकारी उसने लोकायुक्त पुलिस को दी, जिसके बाद बुधवार सुबह उसे 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।
दूसरा मामला नीमच का है जहां उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने शहर के लोक निर्माण विभाग में दबिश देकर बाबू गोपाल जूनवाल को पकड़ लिया। वह कार्यपालन यंत्री पीके झा के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस मामले में कार्यपालन यंत्री झा को भी आरोपी बनाया गया है। वे अभी सिंगोली क्षेत्र में अधीक्षण यंत्री आरके सांवला के साथ निरीक्षण पर थे, इसलिए उनकी गिरफ्तारी होना बाकी। इसकी पुष्टि पुष्टि लोकायुक्त टीआई बसंत श्रीवास्तव ने की है।