लखनऊ |
दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे करीब रात 2 बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 74 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। राज्य में पिछले चार दिनों में यह दूसरा रेल हादसा है। उत्तर मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी व पाटा और अच्छल्दा रेलवे स्टेशन के मध्य एक डम्पर इसके इंजन से टकरा गया।
औरेया के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि कानपुर से आगे बढ़ने के बाद अच्छल्दा और पाटा रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन का एक डिब्बा पलट गया जबकि कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
हादसे मेें 74 से अधिक लोगों घायल हुए जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि कानपुर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।