राजनांदगांव।
पुलिस ने ठगों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये मोबाइल पर लोगों को झांसा देकर बैंक खाते में पैसे जमा कराते थे। इसके बाद रकम हवाला के जरिए पाकिस्तान व कुवैत में रहने वाले अपने सरगना तक पहुंचाते थे। एक महिला की शिकायत पर पुलिस इस गिरोह तक पहुंची।
शुरुआती पड़ताल में पुलिस को 250 से अधिक फर्जी बैंक खाते की जानकारी मिली है, जिनमें 20 करोड़ रुपए से भी अधिक का लेन-देन हुआ है। इनके पास से 120 एटीएम कार्ड भी मिले हैं। बीते दिनों ट्रेन में सफर के दौरान महिला की आरोपियों से जान-पहचान हुई। महिला से मोबाइल नंबर लेकर आरोपियों ने नजदीकियां बढ़ाई फिर धमकाकर देकर बैंक खाते में 10 लाख रुपए जमा करवा लिए। फिलहाल पुलिस ने महिला का नाम गुप्त रखा है।
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को मीडिया को बताया कि मोबाइल कॉल के जरिए लोगों से जरूरी जानकारी लेने के बाद आरोपी धमकी या फिर ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपए ऐंठ लेते थे। कोतवाली थाने में 28 जून को महिला की शिकायत की जांच में सुराग मिलने के बाद आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर सबसे पहले करगहिया, पश्चिम चम्पारण बिहार निवासी धीरज कुमार राव (25) को कटक (उड़ीसा) से दबोचा। फिर स्वप्न सजीत प्रधान उर्फ लड्डू (33) बैरीपुर, जिला पुरी उड़ीसा, जन्मजय दास (38) उस्तापुर, केन्द्रापाड़ा उड़ीसा, नौशाद आलम (22) ड्राइवर कॉलोनी कोलकाता, मुरगियाटोला सिवान, बिहार के 2 सगे भाई शानू उर्फ सद्दाम (23) व इकबाल खान (23) को गिरफ्तार किया गया।