वर्जिनिया |
लंबे इंतजार के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को लेकर नई यूएस नीति की घोषणा कर दी। ट्रंप ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को भी चेतावनी दी और कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह बने रहने को लेकर अमेरिका चुप नहीं रह सकता है। ट्रंप ने कहा कि 16 साल से अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की मौजूदगी आगे भी जारी रहेगी। यूएस राष्ट्रपति के मुताबिक, अगर सेना को तुरंत हटा लिया जाएगा तो इससे आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
पाकिस्तान को आतंकवाद का सुरक्षित ठिकाना मानते हुए ट्रंप ने कहा, ‘पाकिस्तान अकसर अराजकता के एजेंटों, हिंसा और आंतकवाद को सुरक्षित पनाह देता रहा है। अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन का दर्जा पाए 20 संगठन अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय हैं। पाकिस्तान अगर अफगानिस्तान में हमारी कोशिशों में हमारा साथ देता है तो उसके पास पाने के लिए बहुत कुछ होगा लेकिन अगर वह आतंकवादियों के लिए इसी तरह सुरक्षित ठिकाना बना रहा तो उसे इसका परिणाम भुगतना होगा।’