नर्इ दिल्ली |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के शासन में बढ़ती रेल दुर्घटनाओं को लेकर आज कहा कि क्या यही उसके‘अच्छे दिन’की परिभाषा है।
चिदम्बरम ने PM मोदी पर कटाक्ष
चिदम्बरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के‘अच्छे दिन‘ के नारे पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया,”अच्छे दिन आए और चले भी गए लेकिन शायद ही ये किसी को दिखाई दिए।” उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार के‘अच्छे दिन’ के नारे की तरह ही‘न्यू इंडिया’की बात भी केवल ढकोसला है।‘ उन्होंने उत्कल एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि क्या रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि ही मौजूदा सरकार के‘अच्छे दिन’की परिभाषा है। ‘मई,2014 से रेल किरायों में 70 प्रतिशत बढ़ोतरी, 27 बड़ी रेल दुर्घटनाएं और 259 मौतें—क्या यही हैं अच्छे दिन। ‘