हैदराबाद |
शहर के सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने वाले 3 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों छात्र कश्मीरी हैं और इन पर आरोप है कि राष्ट्रगान के वक्त बैठे हुए थे। तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी ही इस केस में व्हिसल ब्लोअर बने हैं। घटना शनिवार की बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जमील गुल, उमर फैज और मुदाबिर शब्बीर शनिवार की दोपहर अट्टापुर में बरेली की बर्फी फिल्म देखने पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार राष्ट्रगान फिल्म शुरू होने से पहले बजाया गया, लेकिन तीनों छात्र अपने स्थान पर बैठे रहे। राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने तीनों को ऐसा करते देखा।
शम्सबाद की डेप्युटी पुलिस कमिश्नर पी वी पद्मजा ने बताया, ‘सिनेमा हॉल मैनेजमेंट की तरफ से शिकायत किए जाने के बाद यह मामला दर्ज किया गया। तीनों के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान ऐक्ट के धारा 2 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तीनों छात्रों को राष्ट्रगान के दौरान बैठे हुए देखा था। हम उनका नाम उजागर नहीं कर सकते।’