इंदौर।
क्राइम ब्रांच ने शातिर चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। वह दो साल से अकेला 10 थाना क्षेत्रों में वारदातें कर रहा था। आरोपी अभी तक 22 महिलाओं को लूट चुका है। उसकी पत्नी लूट का सोना छिपाने में मदद करती थी। दोस्त सुनार और दलालों के जरिए सोना बिकवा देता था। पुलिस उसके दोस्ती की तलाश कर रही है।
एएसपी (क्राइम) अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, एक महीना पहले एक्टिवा सवार एक बदमाश द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में टहल रही महिला से चेन लूट कर फरार हो गया था। पुलिस ने घटना स्थल व गोपुर चौराहे के सीसीटीवी फुटेज जुटाए और संदेह के आधार पर हितेश पंजाबी निवासी जयजगत कॉलोनी (अन्नपूर्णा) को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, छत्रीपुरा, पलासिया, मल्हारगंज, एमआईजी, भंवरकुआं, एरोड्रम व लसूड़िया थाना क्षेत्र में वारदातें कबूली। आरोपी ने बताया कि लूटा गया सोना दोस्त सनी परियानी (एरोड्रम) की मदद से सराफा के सुनार मनोज डेमला व अन्य को बेच देता था। पुलिस ने मनोज को पकड़ा और 200 ग्राम सोना बरामद कर लिया। एएसपी के मुताबिक सुनार से पूछताछ की गई थी। उसने सात लाख रुपए कीमती 22 चेन बरामद कराई।