लेह |
चीन के साथ डोकलाम विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू एवं कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंच गए। यह कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली से बाहर उनका पहला दौरा है। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, वरिष्ठ मंत्रियों, भारत के सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत तथा अन्य प्रशासनिक और सैन्य अधिकारियों ने लेह हवाई अड्डे पर कोविंद का स्वागत किया।
राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर भी होते हैं, सीधे लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर पहुंचे। सेंटर पर वह परेड की सलामी लेंगे और रेजिमेंट और इसकी 5 बटालियनों को प्रेजिडेंट्स कलर्स प्रदान करेंगे। चीन और भारत के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात का जायजा लेने के लिए जनरल रावत रविवार को यहां पहुंचे