सिंगापुर |
सिंगापुर के पूर्व में एक अमरीकी विध्वंसक के एक टैंकर से टकरा जाने के बाद आज 10 नाविक लापता हो गए और 5 अन्य घायल हो गए। यह अमरीकी युद्धपोत की संलिप्तता वाली दो महीनों में दूसरी दुर्घटना है।
अमरीकी नौसेना ने एक बयान में कहा कि गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर यूएसएस जॉन एस मैकेन की मलक्का जलडमरू के निकट आज तड़के एक वाणिज्यिक पोत अलनिक एमसी से टक्कर हो गई। इसमें कहा गया है कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में बंदरगाह की आेर जा रहे यूएसएस जॉन एस मैकेन का बंदरगाह की तरफ पीछे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। नौसेना ने बयान में कहा, अभी 10 नाविक लापता हैं और पांच अन्य घायल हैं।
स्थानीय प्राधिकारियों के सहयोग से तलाश एवं बचाव अभियान जारी हैं। उन्होंने कहा, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कितना नुकसान हुआ है। घटना की जांच की जाएगी। नौसेना ने बताया कि विध्वंसक एवं लाइबेरिया के झंडे वाले टैंकर की टक्कर सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर उस समय हुई जब पोत सिंगापुर में बंदरगाह की आेर नियमित यात्रा के तहत जा रहा था। इस पोत का नाम अमरीकी सीनेटर जॉन मैकेन के पिता एवं दादा के नाम पर रखा गया है जो अमरीकी नौसेना में एडमिरल थे।