मुंबई |
मुंबई में एक स्थानीय निकाय चुनाव में ‘खाने की राजनीति’ की जा रही है। मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव प्रचार के दौरान सीएम फडणवीस ने एक जैन गुरु से मुलाकात कर उनसे पर्यूषण पर्व के दौरान 8 दिनों तक मीट की दुकानें बंद करवाने का वादा किया है।
रविवार को हुए मीरा-भायंदर नगरपालिका चुनाव में प्रभावशाली जैन गुरु नयपद्मसागर जी महाराज बीजेपी प्रचारक के रूप में नजर आए। नयपद्मसागर जी महाराज के शहर और दुनिया भर में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। कहा जा रहा है कि उनके समर्थन से बीजेपी के पक्ष में करीब 30,000 वोट पड़े। जैन गुरु ने कुछ दिन पहले एक विडियो मेसेज जारी कर अपने अनुयायियों से शाकाहार को बढ़ावा देने वाली पार्टी को ही वोट देने की अपील की थी। मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित होने वाले हैं।
नयपद्मसागर जी ने इस बार के बीएमसी चुनाव को शाकाहारी बनाम मांसाहारी की लड़ाई बना दिया था। उन्होंने घोषणा की थी कि जैनियों के पर्यूषण के 8 दिनों के उपवास के दौरान जो पार्टी शहर में मीट शॉप बंद रखने का वादा करेगी, उसी को हमारे समुदाय का वोट मिलेगा। उस वक्त उन्होंने खुले तौर पर किसी पार्टी का समर्थन नहीं किया था।