भोपाल।
मनरेगा में खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर सरकार अब सीधी कार्रवाई करेगी। इसके लिए फीडबैक जिला व जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, लगभग सौ सरपंचों से लिया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों से आमना-सामना करवाएगा। इस दौरान मनरेगा से जुड़े हर काम की समीक्षा होगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में मनरेगा के अधूरे कामों को लेकर जवाब-तलब होगा। इसमें कपिलधारा, सुदूर संपर्क सड़क, खेत सड़क, फलोद्यान, मजदूरी भुगतान से लेकर सामुदायिक कामों पर बात की जाएगी। हर जिले से पांच ऐसी पंचायतों के सरपंचों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहने के लिए कहा है, जिन्होंने अच्छा काम किया है।
इसी तरह जहां खर्च कम हुआ है, वहां के सरपंच भी बैठक में रहेंगे। जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्षों को कामकाज को लेकर जो दिक्कतें आ रही हैं, उन पर भी बैठक में चर्चा होगी। इसके लिए अधिकारियों को भी बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्षों की भूमिका और प्रशासनिक असहयोग को लेकर भी अधिकारियों से जवाब-तलब कर सकते हैं। मालूम हो कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने जिला पंचायत अध्यक्षों ने उन्हें अधिकार नहीं होने और अधिकारियों द्वारा मनमर्जी चलाने की शिकायत की थी।