नई दिल्ली |
राजधानी दिल्ली को जल्द हवाई हमलों से बचने हेतु वाशिंगटन डी.सी. जैसा सुरक्षा कवच मिल सकेगा। साथ ही यह तकनीक और कोई नहीं, अमरीका उपलब्ध करवाने वाला है। सरकारी सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार जल्द नैशनल एडवांस सर्फेस टू एयर मिसाइल (एन.ए.एस.ए.एम.एस. या नास्मस) को दिल्ली की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है। चीन और पाकिस्तान से बिगड़ते रिश्तों को देखते हुए राजधानी दिल्ली को एक बेहतर और मजबूत एयर डिफैंस की जरूरत है।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दूसरे महत्वपूर्ण लोगों को क्रूज मिसाइल, ड्रोन और एयरक्राफ्ट हमलों से बचाने के लिए इस डिफैंस सिस्टम को खरीदने पर बातचीत चल रही है। हाल के दिनों में आतंकवादी संगठनों के पास भी हवाई हमले करने की ताकत बढ़ी है और ऐसे में दिल्ली को इन हमलों से सुरक्षित करने की जरूरत है। यू.एस. की कंपनी ने एयरफोर्स और दूसरी सरकारी एजैंसियों को इस सिस्टम की प्रैजैंटेशन दिखाई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार उनके इस प्रोपोजल पर विचार हो रहा है।