भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह को मप्र के मंत्रियों की परफॉरमेंस रिपोर्ट भी सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात तक अमित शाह, उनकी टीम और शिवराज के बीच बैठक चली थी। जिसमें शिवराज ने यह रिपोर्ट सौंपी है। प्रदेश के बारे में शाह की टीम से मिला फीडबैक भी शिवराज से साझा किया गया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों पर गाज गिर सकती है।
शाह के दौरे में जो बात और कमजोरियां सामने आई हैं, उनके मुताबिक पार्टी में बदलाव भी जल्द दिखाई देंगे। सरकार और संगठन के कामकाज पर नजर रखने के लिए उन्होंने कोरग्रुप को न सिर्फ मजबूत किया, बल्कि अधिकार सम्पन्न बना दिया है। अब सत्ता और संगठन के फैसले लेने से पहले कोरग्रुप से हरी-झंडी लेना पड़ेगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भी कहा कि शाह ने जो उम्मीद जताई है उसके मुताबिक बदलाव किए जाएंगे।