भोपाल |
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि संगठन चलाने के लिए भाजपा को कालाधन नहीं, ईमानदारी का पैसा चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि पारदर्शिता बरती जाए, ताकि कोई हम पर उंगली न उठा सके। मध्य प्रदेश के 3 दिवसीय दौरे के पहले दिन शाह ने प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 9 घंटे की अलग-अलग 5 बैठकें की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कामकाज में पारदर्शिता लाना आवश्यक है।
कार्यकर्ताओं के चंदे से ही चलाएं काम
शाह ने कहा कि कोशिश की जाए कि बाहर से चंदा लिया ही नहीं जाए, कार्यकर्ताओं के चंदे से ही कामकाज चले। उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली से देश भर के राज्यों का दौरा कर सकता हूं तो आप भी भोपाल से बाहर निकलकर प्रदेश के ब्लाक और बूथ लेवल तक दौरा करें, तभी संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी व्यक्ति के महिमा मंडन के लिए चलने वाली पार्टी नहीं है। देश की 1650 पार्टियों में सिर्फ कम्युनिस्ट और भाजपा ही ऐसे दो दल हैं जो सिद्धांत के आधार पर चलते हैं।