राजपुर |
छत्तीसगढ़ के राजपुर की एक गोशाला में ठीक ढंग से ध्यान न दिए जाने की वजह से करीब 200 गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह गोशला बीजेपी नेता हरीश वर्मा चलाते हैं। वर्मा जामुल नगर निगम के उपाध्यक्ष भी हैं। वर्मा इस गोशाला को पिछले सात साल से चला रहे थे। हालांकि अधिकारियों ने भूख की वजह से 27 गायों के मरने की बात कही है।
वर्मा ने कहा, ‘हमारी गोशाला में कई गाय हैं। गोशाला में करीब 650 गाय हैं, जबकि वहां सिर्फ 220 गाय ही रह सकती हैं। मैंने कई बार राज्य सरकार को इस बारे में बताया कि मैं उनका पालन करने में सक्षम नहीं हूं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। एसे में मैं इन गायों की मौत का दोषी नहीं हूं।’ राजपुर सरपंच के पति सेवा राम साहू ने कहा है कि हमने दो दिन पहले गौशाला के पास जेसीबी मशीनों को काम करते देखा और फिर हमने मीडिया कर्मियों के इस बारे में जानकारी दी। जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा कि आसपास पड़ी गायों को दफनाने के लिए कई बड़े गड्ढे खुदे हुए हैं।