फरीदाबाद |
थाना सूरजकुंड क्षेत्र स्थित झील में दोस्तों के साथ घूमने आए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक छात्र की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए लाठियों से हमला करने का मामला सामने आया है। छात्रों के साथ एक छात्रा भी थी, जिसके साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश की गई। छात्रा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर थाना सूरजकुंड पुलिस को भेजी है। छात्रा का आरोप है कि फरीदाबाद पुलिस ने उनसे जबरन यह लिखवा लिया के वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते और मामला दर्ज नहीं किया।
सूरजकुंड के एसएचओ का कहना है कि यह आरोप गलत है। सीसीटीवी फुटेज में साफ है कि स्टूडेंट ने बगैर किसी दबाव के बयान दिया है। जेएनयू की स्टूडेंट ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त को जेएनयू के छह छात्र और वह असोला वन्यजीव अभयारण्य के अंदर बनी एक झील के पास गए थे। रात लगभग 8:30 बजे वे लौट रहे थे। शिकायतकर्ता अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर मुख्य रोड पर जा रही थी जबकि इनके चार दोस्त पीछे पैदल आ रहे थे।
आरोप है कि रास्ते में कुछ युवकों ने बाइक रुकवा ली। उनके साथ एक अल्पसंख्यक छात्र भी था। रास्ते में मिले युवक धार्मिक भावना भड़काने वाली बात कहकर उसे परेशान करने लगे। छात्रों ने विरोध किया, लेकिन वे नहीं माने। आरोपियों ने लड़की से अश्लील हरकत की और रेप का भी प्रयास किया। करीब आठ-नौ लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया।