महू।
सेना के खुफिया विभाग ने सैन्य क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक युवक को पकड़ा व सैन्य पुलिस के हवाले किया। पूछताछ के बाद युवक को महू पुलिस को सौंपा गया। युवक के पास से चार देशों की मुद्रा व नकली परिचय पत्र मिला।
जानकारी के अनुसार सैन्य क्षेत्र माल रोड स्थित आंबेडकर उद्यान के पास गुरुवार सुबह सेना के खुफिया विभाग के अधिकारी ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, जिसे बाद में सेना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रीतेश निवासी बैतूल बताया तथा हाल मुकाम राऊ स्थित सिलीकॉन सिटी के पास गुरुकृपा टावर फ्लेट नंबर 304 है। तलाशी लेने पर उसके पास नायब सूबेदार राजेश शाह के नाम का परिचय पत्र मिला जिस पर स्वयं का सेना की वर्दी में फोटो व सील तक लगे हुए थे।
राजेश शाह का फोटो उसकी फोटो के नीचे लगा था। परिचय पत्र पर अंकित क्रमांक की जब जांच की गई तो वह राजेश शाह का मिला जो पूर्व में सेना के अस्पताल में पदस्थ थे, वर्तमान में उनका स्थानांतरण हो गया है। युवक के पास पाकिस्तान, कतर, श्रीलंका व ओमान के कुल छह नोट भी मिले।