नई दिल्ली |
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव द्वारा आयोजित साझी विरासत में शामिल हुए नेताओं को ‘डरा हुआ गठबंधन’ बताया और पूछा कि केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या कौन सी विरासत का हिस्सा है। प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि साझी विरासत में बैठे राजनीतिक दल ‘एक डरा हुआ गठबंधन’ है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का भय है। उन्होंने कहा कि शरद यादव की सारी राजनीति कांग्रेस विरोध में बढ़ी है और अब वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठकर खुश हो रहे हैं।
उन्होंने साझी विरासत को दिखावा बताते हुए सवाल किया कि साझी विरासत की बात हो रही है और केरल में रोज संघ के स्वयंसेवक मारे जा रहे हैं। आखिर यह कौन सी विरासत है? राहुल गांधी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा कि वह ‘बोलते नहीं बिलखते’हैं। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बेंगलुरु के बयान को बेतुका बताते हुए कहा कि वह बगैर होमवर्क के बोलते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल का कहना है कि एक तरफ देश को लूटने वाले है दूसरी तरफ देश को देने वाले हैं, यह क्या खुद अपनी पार्टी के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल के आंदोलन के कारण उत्तरप्रदेश सरकार ने कर्ज माफ किये तो लोग उन्हें वोट क्यों नहीं देते। राहुल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को नहीं समझते हैं जबकि देश के 70 प्रतिशत भूभाग पर भाजपा राज करती है।