पेइचिंग |
चीन के सरकारी मीडिया की ओर से भारत पर दबाव बनाने की कोशिशों की सिलसिला लगातार जारी है। चीनी मीडिया की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत और चीन के बीच डोकलाम में गतिरोध बरकरार रहता है तो चीन की तरफ से भारत को सितंबर से पहले अल्टिमेटम जारी किया जा सकता है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में यह बात चीनी नौसेना के पूर्व ऐडमिरल के हवाले से कही गई है। ऐडमिरल ने कहा है कि अल्टिमेटम में दी गई डेडलाइन तक अगर भारत अपने सैनिकों को पीछे नहीं हटाएगा तो फिर उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
ग्लोबल टाइम्स में छपी खबर में ऐडमिरल (रिटायर्ड) शू क्वांगऊ ने कहा, ‘अगर भारत, चीन के इलाके अपनी सेना को तैनात रखेगा तो चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालय की ओर से सितंबर से पहले भारत को सेना पीछे हटाने के लिए कुछ दिनों का अल्टिमेटम जारी किया जा सकता है। अल्टिमेटम की मियाद खत्म होने के बाद भी अगर भारत की सेना चीन के इलाके में मौजूद रहती है तो उसके अंजाम के लिए खुद भारत की जिम्मेदार होगा।