श्रीनगर |
जम्मू कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस के प्रधान डा फारूक अब्दुल्ला ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत को आतंरिक ताकतों से खतरा है। उन्होंने कहा कि भारत को चीन और पाकिस्तान से नहीं बल्कि देश की आतंरिक ताकतों से ज्यादा खतरा है। अब्दुल्ला ने कहा, चीन हमे कुछ नहीं कर सकता है और पाकिस्तान कुछ नहीं कर रहा है बल्कि देश के अन्दर जो चोर हैं वे देश को बांट रहे हैं।
सांझी विरासत बचाओ कार्यक्रम में बोलते हुए डा फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मुझे बहुत गर्व है कहने में कि मैं भारतीय मुस्लमान हूं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में मुस्लमानों का अहम योगदान रहा है और साथ ही यह भी कहा कि पहले मुस्लमानों की लड़ाई ब्रिटिश शासन के खिलाफ थी और अब अपने लोगों के खिलाफ है। डा अब्दुल्ला ने कश्मीर में सुरक्षाबलों की मौजूदगी के बारे में कहा कि ताकतें ज्यादा देर तक नहीं रह सकती हैं और जैसे ब्रिटिश शासन को जाना पड़ा वैसे ही उन्हें भी जाना पड़ेगा क्योंकि जब आप भगवान बनने की कोशिश करते हो तो आपका खात्मा निश्चित है। अब्दुल्ला ने कहा कि भारत सबका है और सबको भारत का सम्मान करना चाहिए।