नई दिल्ली |
वीरवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट में बम होने की सूचना मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर में किसी ने फोन कर दिल्ली हाईकोर्ट को एक घंटे के अंदर उड़ाने की धमकी दी। इस फोन के बाद बम निरोधक दस्ते, दिल्ली पुलिस की एंटी टेररिस्ट विंग स्वात, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया। स्वाट और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया।
पूरे इलाके को दिल्ली पुलिस ने कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह फर्जी फोन कॉल है क्योंकि जांच के बाद पुलिस को किसी भी प्रकार का कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। पुलिस फोन करने वाले के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस की जांच में ये पता चला है कि बम की धमकी वाला फोन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से आया था जिस नंबर से फोन आया वह वेस्टर्न यूपी का रजिस्टर्ड है।