जयपुर।
राजस्थान में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील स्थानों पर तारबंदी में अब 440 वाॅल्ट का करंट छोड़ा जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सीमा पर हाईअलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद सरहद की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही अब पहली बार कई संवेदनशील पोस्टों को पहचान कर तारबंदी में 440 वॉल्ट का कोबरा करंट भी छोड़ा गया है। करंट छोड़े जाने से यहां से घुसपैठ नामुमकिन है।
इस बार जिस तरह के हालत बने है और खुफिया विभाग को इनपुट मिले हैं, उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजस्थान से लगे जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर में सीमा पर यह करंट छोड़ा गया है।
अब तक पंजाब सरहद पर ही कोबरा करंट छोड़ा जाता रहा है लेकिन यह पहला मौका है जब राजस्थान के कई संवेदनशील पोस्ट पर 20 से 22 किलोमीटर की दूरी के बीच यह व्यवस्था लागू की गई है।
तारबंदी के आसपास ट्रिप वायर भी लगाए गए हैं। इनमें पांव फंसने से उसके साथ जुड़े सर्किट बॉक्स में तेज रोशनी के साथ हल्का धमाका होता है।