बेंगलुरु |
राज्य सरकार आज से समूचे बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन शुरू करने जा रही है। कर्नाटक में श्रमिक वर्ग, गरीब प्रवासियों को सस्ती दरों पर भोजन मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की थी। इस योजना की लॉन्चिंग कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि बुधवार से बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन खुलने जा रही है, जहां हर दिन शहर के श्रमिक और गरीब प्रवासी सस्ते में भोजन करेंगे ताकि कोई भूखा न रह सके।
खुलेंगी 101 कैंटीने
प्रारंभ में 101 कैंटीने खुलेगीं जहां हर दिन 5 रुपए में शाकाहारी टिफिन (नाश्ता) और 10 रुपए में दोपहर का भोजन और इसी दाम में रात का भोजन मुहैया कराया जाएगा। सिद्धारमैया ने कहा कि हम इस कैंटीन का शहर के गरीब पर पड़े अच्छे और बुरे प्रभाव का अध्ययन कर राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी इसी तरह के कैंटीन खोलेंगे।