मुंबई।
बुधवार को बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार कुछ ही देर में फिसल गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 85 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद 32 अंक नीचे चला गया और 31401 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ 9777 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार ने शुरुआती मिनटों में भी 9800 का स्तर पार कर लिया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.61 फीसद और स्मॉलकैप में 0.55 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.01 फीसद की कमजोरी के साथ 19751 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 3245 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.48 फीसद की बढ़त के साथ 27306 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 2344 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मंगलवार को अमेरिकी बाजार का सूचकांक डाओ जोंस 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 21998 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 2464 के स्तर पर और नैस्डैक 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 6333 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।