बेंगलुरु |
महज 5 घंटे की बारिश ने बेंगलुरु को पानी-पानी कर दिया। इतनी देर हुई लगातार बारिश ने पिछले दो दशकों का हुई 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश का रेकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान शहर में 184 सेंटीमीटर बारिश हुई, यह मात्रा करीब उतनी है जितने की उम्मीद पूरे महीने के लिए थी। सोमवार रात 11 बजे से लेकर मंगलवार तड़के 4 बजे तक शहर में लगातार बारिश हुई।
राज्य के डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर के मुताबिक, इस महीने जितनी बारिश की उम्मीद की जा रही थी, उसकी 88 फीसदी महज 5 घंटों में हो गई। मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और शाम को भारी बारिश हुई।
सोमवार और मंगलवार के बीच वाली रात को भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया था। पार्किंग स्पेस और सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से मंगलवार सुबह लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, लोगों को पावर कट का सामना भी करना पड़ा। येदीपुर झील में खासा पानी भर गया और बेलांदपुर झील का पानी तो आसपास के इलाकों में पहुंच गया।