नई दिल्ली |
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बवाना स्थित तहसील ग्राउंड में आयोजित गांव महापंचायत में आने वाले उपचुनाव का प्रचार किया अपने उम्मीदवार रामचंद्र के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के ग्रामीण इलाके के लिए जितना काम उनकी सरकार ने किया है, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने अपने हर वादे को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। केजरीवाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जवान और किसान दोनों गांव से आते हैं और दिल्ली में आप सरकार ने दोनों के लिए काफी काम किया है। दिल्ली का जवान अगर कहीं भी शहीद हुआ, तो उसके परिवार के लिए एक करोड़ रुपए मुआवजे की व्यवस्था की। पिछले साल फसल खराब होने पर 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया लेकिन किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार ने दिल्ली से सीख नहीं ली।