श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर में धारा 35ए हटाने को लेकर आई खबरों के बाद जहां मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सक्रिय हुई हैं वहीं अब उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का प्रॉपगैंडा है और अगर 35ए हटी तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भड़काऊ अंदाज में कहा इसके हटने से घाटी में बाहरी लोग आ जाएंगे और यहां प्लॉट खरीदेंगे, हमारी सरकारी नौकरियां छीन लेंगे साथ ही दूसरी सहुलीयतें भी छीन लेंगे।
उमर आगे बोले कि इससे कश्मीर का तो फायदा होगा लेकिन जम्मू का नुकसान होगा। भाजपा प्रॉपगेंडा कर रही है कि इससे राज्य को फायदा होगा। पहले 370 को हटाने की बात कही थी लेकिन जब लगा कि ऐसा संभव नहीं है तो 35ए का सहारा ले लिया।
बता दें कि इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने भी गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी।