नई दिल्ली |
15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई। दिल्ली के बॉर्डरों पर कुछ ज्यादा ऐहतियात बरती जा रही है। यहां डॉग स्क्वॉड के साथ गाड़ियों की जांच की जा रही है। बॉर्डर से दिल्ली में आने वाली गाड़ियों के साथ बाहर जाने वाली गाड़ियों की भी सघन तलाशी ली जा रही है। इस दौरान पुलिस ने काले शीशे वाली कारों के खिलाफ भी ऐक्शन लिया।
पुलिस अफसरों ने बताया कि 15 अगस्त पर राजधानी में आतंकी हमले का आशंका है। इस तरह के किसी भी खतरे को टालने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है। पूरा फोकस दिल्ली के बॉर्डर एरिया पर है। दिल्ली के सभी बॉडर्स पर आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही है। संवेदनशील बॉर्डर पर चेकिंग के लिए दिल्ली पुलिस डॉग स्क्वॉड की भी मदद ले रही है। आनंद विहार के पास महाराजपुर बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री करने वाली गाड़ियों की गहन तलाशी लेने के बाद ही उन्हें आने की इजाजत दी जाती है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने ब्लैक कलर की फिल्म चढ़ी कारों को भी पकड़ा। ऐसी कारों का चालान तो काटा ही या साथ ही फिल्म भी उतारी गई।
सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में किराएदार के वेरिफिकेशन का अभियान भी शुरू किया गया है। पहचान छिपाकर किराए पर कमरा लेकर रहने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है। पुरानी कारों के डीलर्स को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। उन्हें साफ हिदायत दी गई है कि किसी भी अनजान और संदिग्ध व्यक्ति को कारें न बेचें। अगर ऐसा कोई शख्स उनके संपर्क में आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। साइबर कैफे चलाने वाले लोगों को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। उन्हें कैफे में सीसीटीवी कैमरों के अलावा कैफे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से रजिस्टर में एंट्री कराने के लिए कहा गया है। भीड़भाड़ वाली मार्केट्स में मचान बनाए गए हैं, जिससे उन पर तैनात पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों पर नजर रख सकें।