नई दिल्ली |
जुलाई महीने में थोक महंगाई में भी बढ़त देखने को मिली है। जुलाई में थोक महंगाई जून के 0.90 फीसदी से बढ़कर 1.88 फीसदी हो गई है। प्राइमरी वस्तुओं खासकर खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से थोक महंगाई दर में तेजी दर्ज की गई है। मई थोक महंगाई 2.17 फीसदी से संशोधित होकर 2.26 फीसदी हो गई है। जबकि जुलाई डब्ल्यू.पी.आई. कोर महंगाई दर 2 फीसदी से बढ़कर 2.1 फीसदी रही है।
सब्जियों की महंगाई दर
माह दर माह आधार पर जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर -21.16 से बढ़कर 21.95 फीसदी हो गई है। वहीं खाद्य महंगाई जुलाई में महीने दर महीने आधार पर -1.25 फीसदी से बढ़कर 2.12 हो गई है। साल दर साल आधार पर आलू 42.45 प्रतिशत, दालें 32.56 प्रतिशत, तिलहन 13.64 प्रतिशत, प्याज 9.50 प्रतिशत और गेहूं 1.16 प्रतिशत सस्ता हो गया।