नई दिल्ली।
क्या सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाना चाहती हैं? बीती आठ अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीवीसी) की बैठक के दौरान ऐसा क्या हुआ है, जिसके बाद से कांग्रेस में यह चर्चा जोरों पर चल पड़ी है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की उस बैठक का एजेंडा तो यह था कि भारत छोड़ा आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ किस तरह मनाई जाए, लेकिन बैठक के बाद सोनिया गांधी ने अपने वरिष्ठ नेताओं से पूछा कि क्या प्रियंका को पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष बना देना चाहिए?
सोनिया ने जिन नेताओं से यह बात कही, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के एक नेता के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनिया ने यह बात बेहद गंभीरतापूर्वक कही। उनके यह बात कहने के अंदाज से लगता है कि उन्होंने इस पर काफी सोच-विचार किया है।
सोनिया ने अपने बेहद करीबी तीन या चार नेताओं के सामने यह प्रस्ताव रखा है। कहा जा रहा है कि सोनिया की बात को बहुत समर्थन मिला है। वैसे भी प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग लंबे समय से हो रही है। बीते कुछ सालों में जब भी कांग्रेस कोई चुनाव हारी है, देश के अलग-अलग शहरों में उनके समर्थन में पोस्टर लगे हैं।