नई दिल्ली |
डोकलाम विवाद को शांतपूर्ण ढंग से सुलझाने की भारत की कोशिशों में चीन साथ नहीं दे रहा है। इस सिलसिले में नाथू ला में भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच शुक्रवार को होने वाली बैठक नहीं हो पाई। चीन ने इस बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया। एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘बैठक के लिए हमारी तरफ से इंतजाम किए गए थे, लेकिन चीनी पक्ष इसके लिए नहीं पहुंचे।’ इस बैठक के जरिये भारत का इरादा लाइन ऑफ कंट्रोल पर चीन के साथ शांतिपूर्ण माहौल कायम करना था।
इस बीच भारत ने सिक्किम से अरुणाचल प्रदेश तक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है। चीन और भारतीय सुरक्षा बलों में मौजूदा तनातनी के बीच चीन के आक्रामक बयानों के मद्देनजर ऐसा किया गया है। साथ ही, सरकार इंडियन आर्मी और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच फ्लैग मीटिंग के जरिये भी तनाव दूर करने की कोशिश कर रही है।