शिखर धवन ने श्री लंका के खिलाफ पल्लेकल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को अपने टेस्ट करियर छठा शतक बनाया। इस शतक के साथ ही टीम इंडिया के गब्बर के नाम एक और रेकॉर्ड जुड़ गया। धवन भारतीय टीम के पहले बाएं हाथ के ओपनर हैं जिन्होंने 5 शतक विदेशी मैदान पर लगाए हैं। इसके साथ ही श्री लंका में 3 शतक जड़कर धवन ने पुजारा और वीरेंद्र सहवाग के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
श्री लंका में धवन का तूफान
धवन ने महज 107 गेंदों में 15 चौकों की मदद से तूफानी शतक जमाया। इस सीरीज में उनका यह दूसरा शतक है और श्री लंका में उन्होंने अपना तीसरा शतक जमाया। इससे पहले उन्होंने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में 190 रन की जोरदार पारी खेली थी। श्री लंका में तीसरा टेस्ट शतक जड़कर धवन ने पुजारा और सहवाग के रेकॉर्ड की बराबरी की। श्रीलंकाई धरती पर सबसे ज्यादा शतक (5 शतक) बनाने का भारतीय रेकॉर्ड सचिन के नाम है। धवन 123 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 119 रन बनाकर पुष्पकुमारा की गेंद पर आउट हुए।