नई दिल्ली |
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चोंं की दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ इतने बच्चों की मौत से पूरे देश में कोहराम मच गया। इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशाना उठने लगे। तीन दिन पहले ही इस अस्पताल का सीएम योगी ने निरीक्षण किया था। इस लापरवाही को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
इसी बीच कवि और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने भाजपा सरकार और योगी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बेहद दुखद व झकझोरने वाली घटना 2 दिन पहले योगी आदित्य नाथ द्वारा निरीक्षित अस्पताल में ये आलम है तो प्रदेश के बाकी का हाल समझा जा सकता है। विश्वास ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मंदिर-मदरसा-गाय से फु र्सत पाकर शिक्षा-स्वास्थ्य-बचपन को भी जरा प्राथमिकता दें दो लोकतंत्र के अधिपतियों।