नई दिल्ली |
संसद का मानसून सत्र आज खत्म हो गया और इस दौरान लोकसभा में करीब 78 और राज्यसभा में करीब 80 प्रतिशत कामकाज हुआ। इस दौरान दोनों सदनों में 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष चर्चा हुई।
लोकसभा में 17 विधेयक पेश हुए, जिसमें 14 पास हुए, वहीं राज्यसभा में 9 विधेयक पेश हुए और सभी पारित किए गए। इसी दौरान लोकसभा के 6 सदस्यों को सदन की कार्रवाई बाधित करने पर 5 बैठकों के लिए निलंबित कर दिया गया। इस सत्र में व्यवधानों और उसके कारण स्थगनों की वजह से 30 घंटे का समय बर्बाद हुआ और 71 घंटे काम हुआ, वहीं सभा ने 10 घंटे और 36 मिनट देर तक बैठकर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान महत्वपूर्ण वित्तीय, विधायी और अन्य कार्य निपटाए गए। वर्ष 2017-18 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों (सामान्य) और वर्ष 2014-15 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगों तथा इससे संबंधित विनियोग विधेयक पारित किए गए।