इंदौर।
कॉलेज विद्यार्थियों को नशा सप्लाय करने वाले दो आरोपियों को नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार किया है। दो में से एक एमएससी छात्र है। मंदसौर की नारकोटिक्स विंग ने भी एक आरोपी को अफीम के साथ पकड़ा।
विंग अधिकारियों के अनुसार खंडवा रोड स्थित महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के पास मनजीत पिता त्रिलोक सिंह निवासी पलसीकर कॉलोनी व दीपक पिता कैलाश बारोलिया निवासी लिंबोदी को अवैध अफीम बेचते हुए पकड़ा। है। इनके पास से ढाई लाख की 250 ग्राम अफीम व 20 खाली डिब्बियां जब्त की गईं। दीपक एमएसएसी द्वितीय वर्ष का छात्र है। पूछताछ में पता चला कि मनजीत रतलाम से अवैध अफीम खरीदकर इंदौर में विद्यार्थियों को सप्लाय करता था। यहां पर उसने दीपक को रैकेट में शामिल कर लिया। ये लोग छोटी-छोटी डिब्बियों में अफीम भरकर बेचते थे। इनके अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। वहीं, मंदसौर की इकाई ने नाहरगढ़ स्थित डिगांव खुर्द फंटा पर पवन सेन निवासी धाकड़ पिपलिया (मंदसौर) को पकड़ा। इसके पास से डेढ़ किलो अफीम मिली। मंदसौर इकाई ने दस दिन में 6 आरोपी पकड़े हैं। इनके पास से 6 किलो अफीम व 100 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त की गई। जब्त माल की कीमत 1.03 करोड़ रुपए है।