इंदौर।
सुसाइड गेम ‘ब्लू व्हेल’ के शिकार सातवीं के छात्र द्वारा आत्महत्या के प्रयास की घटना ने सबको झकझोर दिया है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांग ली। इस रिपोर्ट के आधार पर गेम पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
राजेंद्र नगर स्थित चमेली देवी पब्लिक स्कूल में 12 वर्षीय छात्र गेम के पांचवें चैलेंज को पूरा करने के लिए स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने का प्रयास कर रहा था। ऐनवक्त पर सहपाठियों ने उसे रोक लिया। इस घटना की जैसे ही खुफिया रिपोर्ट पहुंची, आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) मकरंद देउस्कर ने स्थानीय अफसरों से जानकारी मांगी।
उन्होंने बच्चे और स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर उसकी तह तक जाने और यह जांचने के निर्देश दिए कि बच्चे कैसे मनोवैज्ञानिक रूप से गेम में डूब जाते हैं। उधर, इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों के बस्तों में मोबाइल की जांच शुरू कर दी है।