रायपुर ।
राज्य से लगी तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के जमावड़े की सूचना से केंद्रीय गृह मंत्रालय के अफसरों के कान खड़े हो गए हैं। इसी सिलसिले में सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार शुक्रवार को सुकमा पहुंचे।
उन्होंने सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अफसरों की संयुक्त बैठक ली। इसमें तेलंगाना सीमा पर जॉइंट ऑपरेशन चलाने का फैसला किया गया है। इस ऑपरेशन में लोकल फोर्स के साथ तेलंगाना पुलिस भी शामिल रहेगी। अभियान बारिश में भी चलेगा।
कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तेलंगाना व सुकमा जिले की सीमा पर बड़े नक्सली नेताओं की बैठक पर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद से सुकमा में ऑपरेशन की योजना बनाई जा रही है। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार आपरेशन के लिए जवानों को जंगलों में उतार दिया गया है।
विजय कुमार के साथ डीजी नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी, सीआरपीएफ के एडीजी कुलदीप सिंह और बस्तर आइजी विवेकानंद सिन्हा भी बैठक में शामिल थे। विजय कुमार ने सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के मुख्यालय में दोपहर 12 बजे से करीब ढ़ाई घंटे तक नक्सल आपरेशन की रणनीति बनाई।
छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से जून में चलाए गए ऑपरेशन प्रहार का प्रजेंटेशन एसपी अभिषेक मीणा ने दिया। उन्होंने ऑपरेशन के बाद नक्सलियों पर दबाव पड़ने व उनके आत्मसमर्पण का ब्यौरा भी पेश किया।