गोरखपुर।
गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई 48 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क हुआ है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
शनिवार सुबह जहां अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंच चुके हैं। इस बीच अस्पताल की तरफ से आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले 5 दिनों में अस्पताल में 60 मौते हो चुकी हैं।
हालांकि प्रशासन इस बात से इन्कार कर रहा है कि यह मौतें आक्सीजन की कमी से हुई हैं। मीडिया में आई मेडिकल कॉलेज के एनएचएम वार्ड नं 100 के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 अगस्त को अस्पताल में 9 लोगों की मौत हुई जिसके बाद 8 तारीख को 12, 9 तारीख को 9, 10 तारीख को 23 और 11 तारीख को 7 मरीजों की मौत हो गई। दावा है कि 11 तारीख को चिकित्सकीय कारणों से 7 मरीजों की मौत हुई है।