वॉशिंगटन |
उत्तर कोरिया से तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्योंगयांग को बड़ी धमकी दे दी है। ट्रंप ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि वॉशिंगटन इस मसले का सैन्य हल निकालने की तैयारी पूरी कर ली है। उम्मीद है कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन कुछ अन्य रास्ता तलाशेंगे।
ट्रंप का यह ट्वीट पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जारी जुबानी जंग के बीच ही आया है। कुछ दिन पहले किए हुए एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा था कि अगर प्योंगयांग अमेरिका को धमकी देना जारी रखेगा तो उत्तर कोरिया को ऐसा विनाशक हमले का सामना करना होगा जिसे दुनिया ने कभी देखा नहीं होगा। ट्रंप ने अपने नए ट्वीट में कहा, ‘सैन्य समाधान का खाका तैयार है। उत्तर कोरिया को मूर्खतापूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए। उम्मीद है कि किम अन्य रास्ता तलाशेंगे।’ हालांकि ट्रंप ने यह साफ नहीं किया समाधान रक्षात्मक होगा या प्रतिक्रियात्मक।