Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
भोपाल।
मध्यप्रदेश में 44 नगरीय निकाय में चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। 8 लाख 51 हजार से ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 206 और पार्षद के लिए 2 हजार 133 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है। केंद्रों में वॉटरप्रूफ टेंट भी लगवाए गए हैं।
मतदान के लिए सरकार ने निकाय क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। मतगणना 16 अगस्त को होगी। मतदाता आयोग के चुनाव एप के माध्यम से ई-मतदाता पर्ची निकालकर भी मतदान कर सकते हैं। इसके लिए 16 मान्य दस्तावेजों के माध्यम से भी मतदान की अनुमति रहेगी।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.