नई दिल्ली |
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं के साथ एक अहम बैठक करने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग का मकसद संसद में लाइक माइंडेड पार्टियों की एकजुटता को जारी रखने के उपाय ढूंढना और मिलकर प्रदर्शन करने के लिए मुद्दे तय करना है। हालांकि, विपक्षी दलों की इस बैठक पर जेडीयू भड़क गई है। पार्टी नेता केसी त्यागी ने कहा है कि इस बैठक में जेडीयू को बुलाकर सोनिया गांधी पार्टी में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।
दरअसल, नीतीश कुमार की अगुआई वाले जेडीयू को इस बैठक के लिए न्योता नहीं मिला है। नीतीश तो महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने असंतुष्ट जेडीयू नेता शरद यादव के प्रति नर्मी दिखाते हुए उनको बैठक में आने न्योता भेजा है। शरद यादव ने इन दिनों बागी तेवर अपना लिए हैं। शरद ने गुरुवार को नीतीश के बीजेपी गठबंधन के साथ जाने के फैसले का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि नए गठबंधन की वजह से लोगों का भरोसा टूटा है। देखना होगा कि शरद विपक्ष की मीटिंग में पहुंचते हैं कि नहीं क्योंकि वह फिलहाल बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि पुराने गठबंधन के टूटने के मुद्दे पर वह लोगों से बात करेंगे और आगे का रास्ता तय करेंगे। शरद यादव द्वारा जेडीयू से अलग होकर नई पार्टी बनाए जाने की भी अटकलें हैं।