नई दिल्ली |
गुरुवार के कारोबार में निफ्टी की 9900 के अहम लेवल से नीचे शुरुआत हुई थी, वहीं सैंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 171.82 अंक यानि 0.54 फीसदी घटकर 31,626.02 पर और निफ्टी 58.05 अक यानि 0.59 फीसदी घटकर 9,850.00 पर बंद हुआ।
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी गिरकर 14756 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 3.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,465 के करीब बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी लुढ़ककर 15180 के करीब बंद हुआ है।
आई.टी. इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में करीब 3 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 3.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.9 फीसदी और पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 2.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.4 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.8 फीसदी, पावर इंडेक्स में 2.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 5.1 फीसदी की कमजोरी आई है।