रायपुर।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक सिपाही के साथ पुलिस लाइन में मारपीट की गई। पुलिस ने एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित सिपाही ने सिटी कोतवाली में घटना की शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कंपनी कमांडर पर भी शराब नहीं देने पर पिटाई का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 18 बटालियन ए कंपनी के सिपाही विनोद विंद ने गणना के दौरान अपनी गैरहाजिरी पर कंपनी कमांडर अशोक कुमार ध्रुव से सवाल- जवाब किया। इस बीच मामला बिगड़ा और हेड कांस्टेबल वंशगोपाल बघेल ने सिपाही की पिटाई कर दी।
अन्य सिपाहियों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। फिर घायल सिपाही ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी और उनकी सलाह पर सिटी कोतवाली में घटना की रिपोर्ट लिखाई। विनोद व वंशगोपाल का डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया गया है। इधर सिपाही विनोद को कंपनी कमांडर ने दो पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कोरिया तबादला कर दिया गया है।