बीजिंग |
डोकलाम पर पिछले सात सप्ताह से भारत और चीन के बीच जारी तनाव कम होने की बजाय बढ़ता चला जा रहा है। जहां एक तरफ चीन की तरफ से युद्ध की धमकी दी जा रही है, वहीं भारतीय सेना चीनी सेना के खिलाफ ‘नो वॉर, नो पीस’ की स्थिति में है।
डोकलाम में लगाए 80 सैन्य टैंट
इतना ही नहीं चीन अपनी दादगिरी से बाज नहीं आ रहा और अब डोकलाम में सैन्य मौजूदगी बढ़ाते हुए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने वहां 80 टैंट लगा दिए हैं। वह स्थल उत्तर डोकलाम के पोस्ट डोलाम पठार से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। चीन ने विवादित इलाके में 350 भारतीय सैनिकों के मुकाबले करीब 300 PLA सैनिक तैनात किए हैं।
मीडिया खबर मुताबिक इस इलाके में चीनी सैनिकों की संख्या 800 से कम है यानी चीन ने यहां पर PLA की पूरी बटालियन तैनात नहीं की है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने डोकलाम पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी बढ़ाने की बात पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि दूसरी ओर से किसी तरह की गतिविधि देखने को नहीं मिली है।वहीं, भारतीय सेना ने भी ऑपरेशन अलर्ट सेड्यूल को एडवांस कर दिया है।