इंदौर।
नगर निगम और पुलिस प्रशासन अब लिस्टेड गुंडों के अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई 15 अगस्त के बाद ही होगी। पहले राखी और अब स्वतंत्रता दिवस के कारण कार्रवाई टाल दी गई है। अभी यह तय नहीं है कि अगली कार्रवाई किस थाना क्षेत्र में होना है लेकिन माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद एमआईजी थाना क्षेत्र के गुंडों के घरों पर की जाएगी।
निगम अफसरों का कहना है कि अब तक पुलिस की ओर से संबंधित थाना क्षेत्र के गुंडों की कोई सूची नहीं दी गई है इसलिए निगम ने अपने स्तर पर जांच और नोटिस देने की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की है। पुलिस प्रशासन की ओर से सूची आने पर यह प्रक्रिया की जाएगी।
इस मामले में निगम के सिटी इंजीनियर महेश शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के कारण पुलिसकर्मी परेड और अन्य तैयारियों में व्यस्त हैं इसलिए अभी कार्रवाई संभव नहीं है। अब कार्रवाी 15 अगस्त के बाद ही होगी। पुलिस प्रशासन से जैसे ही सूची मिलेगी, निगम अपने स्तर पर जांच और नोटिस देने की कार्रवाई शुरू करेगा।